राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: एलिवेटेड रोड बना परेशानी का सबब, व्यापारियों ने जताया रोष

शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब भी बन रहा है. रविवार को बाटा तिराहा व आसपास के व्यापारियों का रोष खुलकर सामने आया.

ajmer elevated road construction, ajmer news
एलिवेटेड रोड बना परेशानी का सबब...

By

Published : Feb 28, 2021, 6:20 PM IST

अजमेर. शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब भी बन रहा है. रविवार को बाटा तिराहा व आसपास के व्यापारियों का रोष खुलकर सामने आया.

अजमेर में एलिवेटेड रोड व्यापारियों के लिए बना परेशानी का सबब...

उन्होंने जिला प्रशासन से एलिवेटेड रोड निर्माण में बदलाव करके बाटा तिराहे को बंद नहीं करने की मांग की. बाटा तिराहे के व्यापारी राहुल राठौड़ और अशोक गुप्ता ने बताया कि शहरवासियों की सहूलियत के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जा रहा है. लेकिन, यह उनके लिए परेशानी का सबब बन रहा है. जब से एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू हुआ है, तब से ही व्यापारी खासे परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें:झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड निर्माण में करीब 600 दुकानें बनीं रोड़ा, गोकुलपुरा और प्रताप डेयरी योजना में नई दुकान मांग रहे व्यापारी

वहीं, अब इस निर्माण में ढिलाई बरती जा रही है. पिछले काफी दिनों से बाटा तिराहे के आसपास का काम भी बंद किया हुआ है. उन्होंने कहा कि यहां एक गहरा गड्ढा खोदा गया है, जो किसी हादसे को न्योता दे रहा है. व्यापारियों की मानें तो एलिवेटेड रोड से बांटा तिराहे को बंद किया जाएगा, जिससे व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाएगा और शहरवासियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ेगी. ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि एलिवेटेड रोड को मार्टिंडल ब्रिज से जोड़ा जाए, जिससे व्यापारियों की आजीविका पर कोई असर नहीं पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details