राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन की अफवाह से बचें लोग : अजमेर जिला कलेक्टर - ajmer hindi news

अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने लॉकडाउन की अफवाह को विराम लगा दिया है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें, इससे बाजारों में भीड़ होती है और चीजों के दाम भी बढ़ते हैं. राजपुरोहित ने यह भी कहा कि मास्क, हाथ धोना और सैनिटाइजर ही कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर है.

ajmer news, ajmer hindi news
अजमेर जिला कलेक्टर का आदेश

By

Published : Sep 29, 2020, 1:32 PM IST

अजमेर. जिले में लॉकडाउन नहीं लगेगा, इस बात की पृष्टि अजमेर जिला प्रशासन की ओर से की गई है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोशल मीडिया पर चल रही लॉकडाउन की खबरों को अफवाह बताया है. सितंबर माह में अभी तक सर्वाधिक कोरोना मरीज अजमेर में मिले हैं. 4 हजार के लगभग कोरोना पॉजिटिव मरीज और करीब 250 लोगों की मौत इस माह में हुई है. ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अजमेर में लॉकडाउन को लेकर अफवाह का बाजार गर्म था.

अजमेर जिला कलेक्टर का आदेश

अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें हमारा जीवन मास्क लगाकर ही जीना है. घर से जब भी बाहर निकले मास्क लगाकर ही निकले. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने 'नो मास्क नो सर्विस' और प्रशासन ने ‘नो मास्क नो एंट्री’ मुहिम चला रखी है. इसके अलावा अजमेर नगर निगम सीमा में धारा 144 लागू है. सभी बड़े धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक आयोजनों पर प्रतिबंध है.

पढ़ेंःशर्मसार: अजमेर में प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से की छेड़छाड़

इसके साथ ही शहर में नगर निगम, प्रशासन और पुलिस धारा 144 की पालना करवा रही है. उन्होंने बताया कि अभी अनलॉक 4 चल रहा है. सरकार की तरफ से जिस प्रकार के दिशा निर्देश मिले हैं उसके तहत किसी भी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाने के निर्देश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details