राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः बुजुर्ग को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूटने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने डेढ़ माह पहले वृद्धा को बंधक बनाकर घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अरोपी को पुलिस ने गिराफ्तार कर लिया है. साथ उसके पास से लूटा हुआ समान भी बरामद कर लिया है.

Ajmer robbery news,अजमेर पुलिस अरोपी गिराफ्तार

By

Published : Nov 19, 2019, 8:56 PM IST

अजमेर.जिले की अलवर गेट थाना पुलिस ने लगभग डेढ़ माह पहले भजन गंज क्षेत्र में वृद्धा को घर में बंधक बनाकर नकदी और जेवरात लूटने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से लूटी गई चांदी के पायजेब भी बरामद की गई.

वृद्धा को बंधक बनाकर लूट करने वाला अरोपी गिराफ्तार

अलवर गेट थाना अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि 29 सितंबर को भजनगंज क्षेत्र में वृद्धा अपने घर में अकेली थी. जिसका फायदा उठाकर अरोपी हातिम अली वृद्धा के पोती का दोस्त बनकर घर में घुस गया. जिसके बाद उसने वृद्धा के मुंह पर टेप चिपकाकर घर में रखे लगभग 85 हजार नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गया.

पढ़ेंः अजमेर: खिड़की तोड़कर नौकर ने की साढ़े 3 लाख की चोरी

इस वारदात में अली का सहयोग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश ने कर अरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी निशानदेही पर चांदी की दो पायजेब और चुराया हुआ सारा समान जाब्त कर किया.

वहीं चौधरी ने बताया कि आरोपी हातिम अली ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए वृद्धा की पोती का भी इस्तेमाल किया था. दरअसल हातिम अली उसकी अश्लील फोटो भी खींच कर रखी थी, जिसको लेकर वह पीड़िता से रुपए की डिमांड करता रहता था, लेकिन पोती रुपए देने में सक्षम नहीं थी. पीड़िता ने समस्या से निकलने के लिए उसने आरोपी को घर में केवल वृद्धा के होने की जानकारी दी. जिसके बाद अरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details