अजमेर.रामगंज थाना इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह ने एचएमटी एटीएम बूथ पर वारदात को अंजाम दिया था. जहां पीड़ित ने रामगंज थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट चुकी है.
पुलिस के अनुसार हटूंडी निवासी मुमताज खान ने शिकायत की है कि वह दोपहर साढ़े तीन बजे एंटीक एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गया. वहीं कार्ड से पैसे निकालने के दौरान परेशानी होने पर वहां खड़े तीन युवकों ने उसकी मदद करने की बात कही. इस पर व्यक्ति ने कुछ देर बाद उसे दूसरा कार्ड थमा गए.