अजमेर.विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 809वां उर्स मेला शुरू होने जा रहा है, इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. संबंधित विभागों को समयावधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अजमेर नगर निगम ने दरगाह क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
दरअसल, ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की अनौपचारिक शुरुआत झंडे की रस्म के साथ हो गई है. 12 या 13 फरवरी को चांद दिखने के साथ ही उर्स की शुरुआत होगी. उर्स के मौके पर देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं. ऐसे में जायरीनों की सहूलियत के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं.