राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: स्वास्थ्य संकुल विभाग में अतिरिक्त निदेशक अखिलेश नारायण माथुर ने ली चिकित्सा अधिकारियों की बैठक

प्रदेशभर के चिकित्सालयों में नवजात बच्चों की मौत के चलते गुरुवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक अखिलेश नारायण माथुर ने अस्पताल के व्यवस्थाओं का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संकुल में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली.

Ajmer news, अजमेर की खबर
स्वास्थ्य संकुल विभाग में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jan 9, 2020, 8:31 PM IST

अजमेर. प्रदेशभर के चिकित्सालयों में नवजात बच्चों की मौत के सिलसिले में व्यवस्थाओं के औचक निरीक्षण के लिए चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक अखिलेश नारायण माथुर गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान माथुर ने स्वास्थ्य संकुल में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली. बैराज के जनाना अस्पताल के एनएसयूआई शिशु वार्ड पुष्कर चिकित्सालय में सुविधाओं का निरीक्षण भी किया. जहां उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में उपकरणों की स्थिति रखरखाव सहित अन्य उपकरणों की जरूरत आदि को लेकर रिपोर्ट भी दी.

स्वास्थ्य संकुल विभाग में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक

उन्होंने जनाना अस्पताल में शिशुओं की सुविधाएं बेहतर बताई. इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. गजेंद्र सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के के सोनी, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. एसएस जोधा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रामस्वरूप किराडिया, आरसीएचओ डॉ. रामलाल चौधरी मौजूद रहे. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की ओर से सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारी के साथ ली गई बैठक का असर अब जमीन पर भी नजर आने लगा है, जहां चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अखिलेश माथुर तीन दिवसीय दौरे पर अजमेर में है. जहां माथुर 3 दिन अजमेर में सभी प्रमुख सरकारी चिकित्सा संस्थानों का दौरा करेंगे और एक रिपोर्ट तैयार कर चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा को सौंपी जाएगी.

पढ़ें- अजमेर रेलवे मजदूर संघ ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

संयुक्त निदेशक डॉ. गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों में बिल्डिंग और संस्थानों की स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही चिकित्सा विभाग यह भी प्रयास कर रहा है कि चिकित्सा संस्थानों की दोनों की दशा के लिए पीडब्ल्यूडी पर निर्भरता को कम किया जाए और चिकित्सा विभाग स्वयं अपना एक इंजीनियरिंग अकैडमी डॉक्टर माथुर ने किशनगढ़ अजमेर के अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों के की ओर से वहां के हालात को जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details