राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में नाबालिग से बलात्कार मामले में आरोपी गिरफ्तार - अजमेर क्राइम न्यूज

अजमेर में पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Ajmer news, Ajmer police action, Accused arrested
अजमेर में नाबालिग से बलात्कार मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2021, 1:39 PM IST

अजमेर. पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पूरा घटनाक्रम बड़ा ही नाटकीय रहा. आरोपी ने पीड़िता पर उसका नाम ना लेने का दबाव बना रखा था. पीड़िता ने आरोपी के डर से एक अन्य युवक पर आरोप जड़ दिया, लेकिन बाद में सच सामने आने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में नाबालिग से बलात्कार मामले में आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मसूदा रतनगढ़ जोग की नाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र नवंबर 2020 में नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया था. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने जांच करते हुए पीड़िता को बरामद किया और साथ ही एक युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस की गिरफ्त में आते ही युवक ने सच कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा

इसके बाद पुलिस ने युवक के बताए तथ्यों मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर पीड़िता से पूछताछ की, तो उसने भी सच बयान कर दिया कि सुरेंद्र उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह को जयपुर रोड स्थित ए आर जी सिटी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी का मेडिकल भी करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details