अजमेर. जिला पुलिस ने 7 वर्षीय मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने खुलासा करते हुए बताया कि भीम निवासी महेंद्र सिंह रावत, कुशाल सिंह रावत ने वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही आरोपियों को छिपाने में मदद करने वाले तीन आरोपियों पुष्पेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह और हरि सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है.
ब्यावर में 7 साल की मासूम के साथ गैंगरेप मामला, दो मुख्य आरोपियों के साथ तीन सहयोगी गिरफ्तार - नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामला
अजमेर के ब्यावर कस्बे में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले के दो मुख्य आरोपियों के साथ छिपाने में मदद करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
आपको बता दें कि बीते हफ्ते अजमेर जिले के ब्यावर में मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात से अजमेर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया था. आरोपियों ने 7 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे जंगल में छोड़ दिया था. मासूम के रोते हुए परिजनों के पास पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद परिजनों ने नजदीकी थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद मासूम को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपियों की तलाश के लिए 50 से ज्यादा जवानों की टीम को लगाया गया था.