जोधपुर. अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा किये गये सभी 9 आरोपियों को सोमवार को एसीबी अदालत में पेश किया गया. पेशी के दौरान न्यायालय ने सभी आरोपियों को फिर से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
बता दें कि एसीबी द्वारा केंद्रीय कारागृह में 19 जुलाई को दी गई दबिश में चार जेल कर्मी सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन सभी को सोमवार को एसीबी न्यायालय में फिर से पेश किया गया और पेशी के दौरान न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को फिर से का 31 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये गये हैं.
अजमेर जेल में अवैध वसूली मामले में सभी 9 आरोपियों को 31 जुलाई तक भेजा गया रिमांड पर पढ़े- अजमेर में पारंपरिक लहरिया उत्सव की धूम, महिलाएं उठा रही लुत्फ़
एसीबी सीआई पारसमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ बाकी है जिसके चलते आज न्यायालय से फिर पुलिस रिमांड की मांग की गई थी. जिस पर न्यायालय ने सभी आरोपियों को 31 जुलाई तक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं.
वहीं आरोपियों से पूछताछ के बाद सभी जेल प्रहरीयो को शक के घेरे में लिया गया है. सभी प्रहरियों की इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है. अभी तक लाखों की वसूली का मामला सामने आ रहा है. मीणा ने कहा कि पूरे मामले में जेल प्रशासन की लिप्तता उजागर हो रही है, तो वहीं और भी दोषियों पर इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा सकती है.