राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज, आरोपी ने बैंक खाता से निकला 40 हजार रुपए

अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. इस दौरान आरोपी ने 40 हजार रुपए का ऑनलाइन ठगी कर लिया. वहीं इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है.

Ajmer news, online fraud case, Ajmer police
अजमेर में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज

By

Published : Aug 28, 2020, 2:07 PM IST

अजमेर.गंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं बता दें कि शुक्रवार को गंज थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की वारदात दर्ज हुई है, जिस पर पुलिस मामले में जांच कर रही है.

अजमेर में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज

गंज थाना क्षेत्र पवनसुत कॉलोनी फायसागर रोड निवासी संपत लाल ने परिवाद दर्ज कराते हुए उनके खाते से दो बार 20-20 हजार रुपए कर 40 हजार ऑनलाइन ठगी के माध्यम से निकाल लिए गए, जिस पर उनके द्वारा गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

गंज थाने के एसआई उगमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के अनुसार 22 तारीख को उसके पास एक कॉल आया. जिसने अपना नाम शिव कुमार बताया और पीड़ित का रिश्तेदार बताया और उसके खाते में पैसे जमा करा रहा है, जिसे भी जरूरत पड़ने पर निकाल लेगा.

यह भी पढ़ें-फिर बॉर्डर से 2 संदिग्ध पूछताछ के लिए भेजे गए जयपुर, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

इसके बाद उसने पीड़ित को एक लिंक भेजा जिस पर उसने लिंक पर क्लिक किया और उसके खाते से पैसे निकल गए, जहां पीड़ित के खाते से लगभग 40 हजार निकालने का मामला सामने आया है. जिस पर उसे आभास हुआ क्या ठगी का शिकार हुआ है. इसके बाद पीड़ित द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details