अजमेर.जिले के सरवाड़ में सैयद फकरुद्दीन चिश्ती की दरगाह में उर्स के मौके पर अजमेर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की ओर से चादर पेश की गई. उर्स के मौके पर चादर पेश करने के लिए 10 लोगों को प्रशासन ने स्वीकृति दी थी. लेकिन चादर पेश करने की रस्म अदा करते वक्त 70 लोग मौजूद थे.
सरवाड़ पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 35 लोगों को चिन्हित कर लिया है. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अजमेर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन जारी है. वहीं, अजमेर में एक ही परिवार के 5 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमण होने के बाद चिंता और बढ़ गई है. दूसरी ओर अन्य राज्यों से तबलीगी जमात से लौटे लोगों की वजह से प्रशासन का सुकून छीन गया है.
ऐसे में सरवाड़ दरगाह में सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश करने की रस्म के दौरान 10 की जगह 70 लोगों ने शामिल होकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. सरवाड़ पुलिस ने तत्काल दरगाह पहुंचकर मौजूद लोगों को पहले समझाकर घर जाने के लिए कहा. लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.