अजमेर. आदर्श नगर थाना पुलिस ने हरियाणा ब्रांड की शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. आदर्श नगर थाना अधिकारी हेमराज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लाल रंग के ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर थाने के सामने पुलिया पर ही नाकेबंदी की गई और निशानदेही पर ट्रक को रोक कर पूछताछ की गई, तो ट्रक चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
पुलिस कार्रवाई में 459 पेटी हरियाणवी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई, तो ट्रक में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 459 पेटी मिली, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है. ट्रक चालक और खलासी को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. हेमराज ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश के बाद अभियान चलाया जा रहा है, जिस पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ रेडियम लगाकर गलत नंबर अंकित किए गए थे.
यह भी पढ़ें-चूरू: NH-52 पर ट्रोले की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत
एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से अवैध शराब के संबंध में पड़ताल की जा रही है. आरोपी हरियाणा निर्मित शराब कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे. वहीं पुलिस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, सिपाही विनोद कुमार और सिपाही रामगिरी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.
अजमेर में ऑनलाइन ठगी की वारदात अजमेर में ऑनलाइन ठगी की वारदात, बैंक से निकाला 32 हजार रुपए
अलवर गेट थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल के बाद ऑनलाइन ठगी की वारदातों का ग्राफ एकदम से बढ़ गया है. इन वारदातों से बचने के लिए व्यक्ति को खुद को सजग होना अतिआवश्यक है. उन्होंने कहा कि धौलाभाटा क्षेत्र में रहने वाले मुनीश के साथ शातिर ठग ने कोरियर की डिलीवरी और पांच हजार रुपए रिफण्ड करने के नाम पर यह वारदात अंजाम दी है. शातिर बदमाश ने मुनीश के बैंक अकाउंट से 32 हजार 7 सौ रुपए निकाल लिया है.
गुर्जर ने कहा कि गूगल पर किसी भी कम्पनी का नम्बर खोजते समय उसकी वेबसाइट को कन्फर्म कर लें. साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने में आकर तुरंत ऑनलाइन पेमेंट नहीं करें और ना ही उसके भेजे गए लिंक पर क्लिक करें. अन्यथा ठगी के शिकार बन सकते हैं. बता दें कि शातिर ठग नित नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में इनसे बचने के लिए सतर्क रहना आवश्यक है.