राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 12 लाख की लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर में व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 लाख 80 हजार की राशि बरामद की है. बाकी बचे हुए आरोपियों को पुलिस अभी तलाश कर रही है.

robbery case of 12 lakh, 4 accused arrested in Ajmer, ajmer news, अजमेर न्यूज, लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, व्यापारी के साथ लूट की वारदात

By

Published : Nov 1, 2019, 10:26 PM IST

अजमेर. जिले की मदनगंज थाना पुलिस ने 12 लाख के लूट मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में लूट की साजिश पीड़ित पवन राठी के पड़ोसियों ने ही रची थी, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अब तक पकड़े गए आरोपियों से 2 लाख 80 हजार की राशि बरामद किए हैं.

लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी ने बताया कि 18 अक्टूबर 2019 को व्यापारी पवन राठी के साथ घर जाते समय 12 लाख की लूट की वारदात हुई थी. व्यापारी को लूटकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर

पुलिस ने इस मामले में टीमें गठित कर अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से चार आरोपी दिल्ली के बता जा रहे हैं. तो वहीं बाकी स्थानीय लोग हैं. जिन्होंने इस वारदात में दिल्ली के मुख्य आरोपियों की पूरी सहायता की. इन आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ पुलिस बाकी बचे चार आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details