अजमेर. जिले में 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों पर तानाशाही और शोषण का आरोप लगाया है. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के बैनर तले 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने 8 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी को सौंपा है. एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि 25 सितंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वो 26 सितंबर से कार्य का बहिष्कार करेंगे. कोरोना संक्रमण काल में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की कोरोना के गंभीर मरीजों को अस्पताल तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन एंबुलेंस के कर्मचारियों को अब खुद परेशान होना पड़ रहा है.
एंबुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी गलत आदेशों के जरिए उनका शोषण कर रही है. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारियों का ड्यूटी टाइम 26 दिन की जगह 30 दिन कर दिया गया है. कंपनी ऑक्सीजन रिफिलिंग के पैसे और वाहन में छोटे-मोटे मरम्मत कार्यों के पैसे नहीं देती है. इसके अलावा स्टाफ को समय पर रिलीव नहीं किया जाता. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीज को लाने और ले जाने के दौरान नर्सिंग स्टाफ नहीं दिया जाता. मरीज को वाहन में चढ़ाने और उतारने का काम एंबुलेंस चालक को ही करना होता है.