जयपुर. राजधानी जयपुर में बजरी माफिया के एक व्यक्ति को डंपर से कुचलकर मारने की घटना पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
बजरी माफिया के खिलाफ वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर साधा निशाना
जयपुर में व्यक्ति को अवैध खनन की बजरी ले जा रहे एक ट्रक ड्राइवर ने कुचल कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "जयपुर में ट्रक ड्राइवर ने एक व्यक्ति की इसलिए कुचलकर हत्या कर दी क्योंकि वह व्यक्ति अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा था."
गौरतलब है कि बुधवार को जयपुर में अवैध बजरी खनन का विरोध कर रहे एक व्यक्ति को अवैध खनन की बजरी ले जा रहे एक ट्रक ड्राइवर ने कुचल कर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर अब प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और भाजपा इसे सियासी हवा देने में जुटी है.