जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर की पंचायत समिति सांकड़ा को नया प्रधान मिल गया. वहीदुल्लाह मेहर पंचायत समिति सांकड़ा के नए प्रधान बने. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सड़क हादसे में युवा प्रधान अमतुल्लाह मेहर की मौत के बाद प्रधान पद खाली हो गया था. कांग्रेस के वहीदुल्लाह मेहर को 12 तो वहीं भाजपा के अर्जुन राव को 4 मत मिले.
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय पर शुक्रवार को नए प्रधान का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सांकड़ा समिति के प्रधान के लिए कांग्रेस के वाहिदुल्लाह का मुकाबला भाजपा के अर्जुन राम ओड़ से हुआ. चुनाव में वाहिदुल्लाह को 12 मत मिले. तो वहीं भाजपा के अर्जुनराम ओड़ को 4 मत ही मिल पाए. पंचायत समिति साकड़ा में कुल 19 ब्लॉक सदस्य चुने जाते हैं. वर्तमान में प्रधान की मौत के बाद 18 ब्लॉक सदस्यों को मतदान का अधिकार था. जिसमें से 12 ब्लॉक सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं वर्तमान के 18 ब्लॉक सदस्यों में से कांग्रेस के 10 सदस्य. वहीं भाजपा के 8 सदस्य थे.