जयपुर. सद्भावना परिवार फाउण्डेशन की ओर से राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एकल महिला राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता राजस्थान घूमर क्वीन-2021 (सीजन-2 ) का फाइनल हुआ. जिसमें 17 फाइनलिस्ट ने भाग लिया, जिसको पछाड़ कर रुनझुन घोष ने राजस्थान घूमर क्वीन- 2021 खिताब अपने नाम किया.
रुनझुन घोष बनी राजस्थान घूमर क्वीन- 2021 - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें
सद्भावना परिवार फाउण्डेशन की ओर से राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एकल महिला राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता राजस्थान घूमर क्वीन-2021 (सीजन-2 ) का फाइनल हुआ. जिसमें 17 फाइनलिस्ट ने भाग लिया, जिसको पछाड़ कर रुनझुन घोष ने राजस्थान घूमर क्वीन- 2021 खिताब अपने नाम किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल डीजीपी अनिल पालीवाल, विशिष्ट अतिथि पं अवध शर्मा ने विजेता को अवार्ड वितरण किया. जिनको जयपुर के मशहूर कोरियोग्राफर्स रोहित शर्मा, हेमलता शर्मा, संजय मलिक एवं पवन कुमार द्वारा जज किया गया. कार्यक्रम में सद्भावना परिवार के संस्थापक मनोज पांडेय व शिवकांता पांडेय का विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम में गेस्ट सेलिब्रिटी डांस इंडिया डांस फेम दिव्यम विजय रहे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुनझुन घोष के अलावा द्वितीय स्थान पायल और तृतीय स्थान सीमा सेठी ने प्राप्त किया. शो डायरेक्टर रोहित शर्मा ने बताया की श्रेष्ठ घूमर परफॉर्मेंस स्मृति, अनन्या, भावना, आर्या सूरी और निकिता की रही। विजेता को घूमर क्वीन के ताज से नवाजा गया और साथ ही ट्राफी व कैश प्राइज दिया गया.