राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजधानी में ब्याज माफियाओं के विरोध में कमिश्नरेट का घेराव, जल्द गिरफ्तारी की मांग

जयपुर में ब्याज माफियाओं का खौफ इतना बढ़ गया है कि इन के चंगुल में फंसे लोग खुदकुशी तक कर रहे है. ऐसे में इन सूदखोरों के खिलाफ मंगलवार को भारी संख्या में लोग ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे और कमिश्नरेट का घेराव कर प्रदर्शन किया.

ब्याज माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 18, 2019, 8:00 PM IST

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में 2 जून को सूरज मल सैनी नामक एक व्यक्ति ने ब्याज माफियाओं के आतंक से दुखी होकर खुदकुशी कर ली. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने झोटवाड़ा थाने में एक मामला भी दर्ज करवाया और ब्याज माफियाओं के नामजद होने के बावजूद भी पुलिस प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में अब ब्याज माफियाओं के आतंक से दुखी होकर मंगलवार को मृतक के परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और घेराव कर प्रदर्शन किया.

झोटवाड़ा में 2 जून को ब्याज माफियाओं के आतंक के चलते सूरज मल सैनी ने आत्महत्या की थी और उस प्रकरण में भी 8 ब्याज माफियाओं के खिलाफ नामजद प्रकरण मृतक के परिजनों द्वारा झोटवाड़ा थाने में दर्ज करवाया गया. प्रकरण दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं ब्याज माफिया अभी भी बेखौफ होकर मृतक के परिजनों को धमकाने में लगे हुए हैं. जिस से दुखी होकर आज दर्जनों की संख्या में लोग जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने पहुंचे और पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपकर ब्याज माफियाओं को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.

ब्याज माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन

ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस कमिश्नर की तरफ से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. देखना होगा कि अब इस पूरे प्रकरण पर पुलिस कितना जल्द कार्रवाई करते हुए ब्याज माफियाओं को गिरफ्तार कर पीड़ितों को इंसाफ दिला पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details