जालोर.शहर की बड़ी पोल के बाहर गौरवपथ रोड पर 29 मार्च तेज गति से जीप दौड़ाने का मामला सामने आया था. उस दरम्यान अनियंत्रित जीप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया, जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया था. बाद में गुजरात रेफर कर दिया. बीच रास्ते में सिरोही के पास घायल युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में जीप चालक रवि पालीवाल फरार था, जिसको कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बीते सोमवार शाम को जीप चालक ने बाइक चालक दिनेश प्रजापत को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया था. हादसे के बाद उसे अहमदाबाद रेफर कर दिया गया था, लेकिन इस बीच सिरोही से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. घटनाक्रम के बाद परिजन और समाजबंधुओं ने आक्रोश जताया था.
इस प्रकरण में एएसआई शशिकला पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए उसके निलंबन की मांग भी की गई थी. पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगने के बाद एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर एएसपी अनुकृति उज्जैनिया, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण के निर्देशन में हिट एंड रन केस में पुलिस ने आरोपी रवि पुत्र धनराज पालीवाल निवासी जालोर को गिरफ्तार किया.
एएसआई पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया था. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी एक घंटे तक शराब पीते हुए शहर की सड़कों पर गाड़ी दौड़ाता रहा, लेकिन पुलिस को सूचना देने के बावजूद एएसआई शशिकला ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद हिट एंड रन में एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.