राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

PM मोदी ने चित्तौड़गढ़ में युवाओं से पूछा- कैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं... - चित्तौड़गढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश को कमजोर करने का काम किया है.

चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी की रैली

By

Published : Apr 21, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 5:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचने पर जनसभा में जनता का हाथ हिलाकर व हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने विजय स्तंभ की तस्वीर भेंट की.

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा कि आप ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे या फिर ऐसा भारत जो उसके सामने झुक जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को मजबूत करती है. जबकि कांग्रेस पार्टी ने भारत को कमजोर करने का काम किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया

मोदी की नए युवा वोटर्स से अपील
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए युवा मतदाताओं से अपील की. मोदी ने कहा कि, मैं आपके बीच दोनों हाथ जोड़कर आप का धन्यवाद करना चाहता हूं. जो विशेष तौर पर पहली बार मतदान करने जाएंगे, उन बेटे-बेटियों को कहना चाहता हूं कि नया भारत बनाना आपकी जिम्मेदारी है. आपके मिजाज से भारत बनेगा. आप 21वीं सदी का भारत देखना चाहते हो और नए मतदाताओं से होने वाला मतदान से हम सबको नए भारत की दिशा तय करनी है.

चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी की युवाओं से अपील

जनता से लगवाए नारे :वहीं अंत में पीएम मोदी ने जनता से भगोड़े पर कानून की मार...घर-घर में है चौकीदार...देशद्रोही पर कड़ा प्रहार...घर-घर में है चौकीदार... घुसपैठिया भागे सीमा पार...घर-घर चौकीदार के नारे लगवाए और अंत में भारत माता की जय का नारा लगाकर मोदी रवाना हुए.

Last Updated : Apr 21, 2019, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details