करौली.सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. इस कार्य के पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चंद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. बता दें कि करौली जिले में एनआईसी प्रतिनिधि एवं रोल आउट मैनेजर मुकेश सैनी द्वारा सड़क दुर्घटना का डाटा बेस एकीकृत करने के लिए आईआरएडीएप में ऑनलाइन एंट्री करने के लिए जिले में थानाधिकारी, अनुसंधान अधिकारी एवं कांस्टेबल को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि जिले के सभी थानों मे सड़क दुर्घटना घटित होने की सूचना मिलने के बाद अविलम्ब आईआरएडी एप्लीकेशन में घटना स्थल पर पहुंचकर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश पुलिस अधिक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा जारी किए गए. निर्देशों की अनुपालना में जिले में आईआरएडीएफ पर ऑनलाइन एंट्री का कार्य चल रहा है. जिले में अब तक 52 सड़क दुर्घटनाओं की एंट्री की जा चुकी है. इस एप से सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से होगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मदद मिलेगी.