राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

करौली: सड़क दुर्घटनाओं के डेटाबेस पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

करौली में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. सड़क दुर्घटना का डाटाबेस एकीकृत करने के लिए आईआरएडीएप में ऑनलाइन एंट्री करने के लिए जिले में थानाधिकारी, अनुसंधान अधिकारी एवं कांस्टेबल को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Nodal Officer appointed, supervise database of road accidents, Karauli
सड़क दुर्घटनाओं के डेटाबेस पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

By

Published : May 31, 2021, 10:45 PM IST

करौली.सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. इस कार्य के पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चंद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. बता दें कि करौली जिले में एनआईसी प्रतिनिधि एवं रोल आउट मैनेजर मुकेश सैनी द्वारा सड़क दुर्घटना का डाटा बेस एकीकृत करने के लिए आईआरएडीएप में ऑनलाइन एंट्री करने के लिए जिले में थानाधिकारी, अनुसंधान अधिकारी एवं कांस्टेबल को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि जिले के सभी थानों मे सड़क दुर्घटना घटित होने की सूचना मिलने के बाद अविलम्ब आईआरएडी एप्लीकेशन में घटना स्थल पर पहुंचकर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश पुलिस अधिक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा जारी किए गए. निर्देशों की अनुपालना में जिले में आईआरएडीएफ पर ऑनलाइन एंट्री का कार्य चल रहा है. जिले में अब तक 52 सड़क दुर्घटनाओं की एंट्री की जा चुकी है. इस एप से सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से होगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : छह हजार के लिए सरपंच का डोला ईमान, सफाईकर्मी से रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जिले में आईआरएडीएप पर एंट्री करने में थाना सदर हिडौन ने प्रथम और थाना नई मंडी द्वितीय स्थान पर रहा है. अन्य सभी थानाधिकारियों द्वारा आईआरएडीएप पर दुर्घटना स्थल पर पुलिस द्वारा मोबाईल एप पर घटना में घायल, मृतक व्यक्ति का नाम, उम्र और वाहन नंबर, लाईसेंस संख्या, घटना स्थल की वीडियोग्राफी, जीपीएस लोकेशन आदि की ऑनलाईन एंट्री की जाती है. घटना घटित होने के तुरंत बाद प्रविष्टि होने पर स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग को अविलम्ब सूचना मिलने का प्रावधान है, जिसके आधार पर परिवहन विभाग के वाहन के बारे मे एवं घायल व्यक्ति के इलाज संबंधी तैयारी नजदीकी अस्पताल में बिना देरी के की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details