टोंक. 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन (Vaccine) के प्रति जागरूक करने और वैक्सीनेशन (vaccination) की रफ्तार बढ़ाने की जिम्मेदारी अब नगर परिषद के सभापति के साथ 60 वार्डों के वार्ड पार्षद निभाएंगे. हर वार्ड में लोगों से मिलकर कोरोना वैक्सीन का महत्व बताएंगे. इसको लेकर नगर परिषद सभागार में सभापति अली अहमद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें वैक्सीन की धीमी रफ्तार पर चिंता व्यक्त करने के साथ-साथ शहर के लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया.
वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर शनिवार को नगर परिषद सभागार में 60 वार्डों के वार्ड पार्षदों और विभिन्न समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित हुई. इसमें वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन केन्द्रों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा हुई.