राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

टोंक में पार्षद के साथ धर्मगुरुओं की बैठक, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने पर हुई चर्चा - वैक्सीन के प्रति जागरूकता

टोंक में नगर परिषद के पार्षद और धर्मगुरुओं की बैठक हुई. इसमें वैक्सीन के प्रति जागरूकता और वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने पर चर्चा हुई.

Meeting, religious leaders, councilor, Tonk
टोंक में पार्षद के साथ धर्मगुरुओं की बैठक

By

Published : Jun 6, 2021, 7:42 AM IST

टोंक. 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन (Vaccine) के प्रति जागरूक करने और वैक्सीनेशन (vaccination) की रफ्तार बढ़ाने की जिम्मेदारी अब नगर परिषद के सभापति के साथ 60 वार्डों के वार्ड पार्षद निभाएंगे. हर वार्ड में लोगों से मिलकर कोरोना वैक्सीन का महत्व बताएंगे. इसको लेकर नगर परिषद सभागार में सभापति अली अहमद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें वैक्सीन की धीमी रफ्तार पर चिंता व्यक्त करने के साथ-साथ शहर के लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया.

वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर शनिवार को नगर परिषद सभागार में 60 वार्डों के वार्ड पार्षदों और विभिन्न समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित हुई. इसमें वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन केन्द्रों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें-राजस्थान निर्मित 15 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

बैठक में बताया गया कि टोंक जिला प्रशासन की कोशिश है कि शहरों और गांवों में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जितना संभव हो, जल्दी से जल्दी पूरा कर लिया जाए. इस बैठक में सभापति अली अहमद ने बताया की शहरी इलाके में वैक्सीनेशन को लेकर हम काफी पीछे है. इसको लेकर धर्मगुरुओं और पार्षदों के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details