राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

झालावाड़ में एसीबी ने बीएड कॉलेज के निदेशक और प्राचार्य को दस हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

प्रदेश में एसीबी लगातार घूसखोरों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. जहां शुक्रवार को हनुमानगढ़ में एक एक्सईएन को गिरफ्तार किया था. वहीं शनिवार को झालावाड़ में कार्रवाई की है.

झालावाड़ में एसीबी की कार्रवाई

By

Published : May 18, 2019, 7:29 PM IST

झालावाड़. प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दे रहा है. शुक्रवार को जहां हनुमानगढ़ में एसीबी ने पीएचईडी विभाग के एक्सईएन को घूस लेते गिरफ्तार किया था. वहीं शनिवार को झालावाड़ में बीएड कॉलेज के निदेशक और प्राचार्य को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.

एसीबी की टीम ने पिड़ावा में वर्धमान शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में कार्रवाई करते हुए बीएड कॉलेज के निदेशक और कार्यवाहक प्राचार्या को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. झालावाड़ एसीबी के डीएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि वर्धमान शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में हर्षिनी कुमारी राठौड़ बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा है. उससे कॉलेज के निदेशक संजय जैन और कॉलेज की प्राचार्या सविता पाठक ने प्रैक्टिकल परीक्षा में पास करने और मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर कॉलेज उपस्थिति में छूट देने की एवज में 30 हजार रुपये की मांग की थी.

झालावाड़ में एसीबी की कार्रवाई

जिसके बाद छात्रा पहली किस्त के तौर पर 10 हजार रुपये निदेशक के कहने पर प्राचार्या को दे रही थी. उसी दौरान एसीबी की टीम ने निदेशक व कार्यवाहक प्राचार्या को ट्रैप किया और हिरासत में ले लिया है. एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि चुनिए कार्यवाहक प्राचार्या की टेबल से राशि बरामद की. सत्यापन के दौरान निदेशक व कार्यवाहक प्राचार्य ने रिश्वत के रूप में छात्रा से 25 हजार लेने की बात होने पर सहमति दी है.

हनुमागढ़ में भी की थी एसीबी ने कार्रवाई
वहीं शुक्रवार को हनुमानगढ़ में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए पीएचईडी विभाग के एक्सईएन को 5500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. टीम ने पीएचईडी विभाग के एक्सईएन मेजर सिंह ढिल्लों को उनके घर पर 5500 सौ रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में ली जा रही थी. एसीबी की टीम को सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए ढिल्लों के घर पर छापामारी की और रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details