राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

UAE से स्मगलिंग करके लाया जा रहा था 15 करोड़ से ज्यादा का सोना कस्टम ने किया जब्त

जयपुर कस्टम ने सउदी अरब से भारत सोना स्मगलिंग करने वाले 14 आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के पास से करीब 32 किलो सोना बरामद किया गया. इस सोने की कीमत 15 करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है.

Jaipur Custom,  gold smuggling,  UAE  gold sumgglers,  Custom seized gold,  Ras Al Khaimah
UAE से स्मगलिंग करके लाया जा रहा था 15 करोड़ से ज्यादा का सोना कस्टम ने किया जब्त

By

Published : Jul 4, 2020, 9:39 PM IST

नई दिल्ली: जयपुर कस्टम ने UAE से सोने की स्मगलिंग करने वाले 14 यात्रियों को लगभग 32 किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस सोने की कीमत 15 करोड़ से भी ज्यादा की है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि ये 14 लोग सउदी अरेबिया और रस अल खैमाह से दो चार्टर फ्लाइट में आए थे.

प्रवक्ता के मुताबिक इन 14 में से तीन स्मगलर रस अल खैमाह आए थे. चेकिंग के दौरान इनके पास से 12 गोल्ड बार बरामद हुए, जिनका कुल वजन 9 किलो 339 ग्राम था. जबकि इसकी कीमत 4 करोड़ 57 लाख 61 हजार रुपए है.

32 किलो सोने के साथ किया गिरफ्तार

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर 24 में से 14 फ्लाइट्स ही भर सकी उड़ान, 10 रद्द

इन तीनों स्मगलरों ने सोने के यह गोल्ड बार इमरजेंसी लाइट में छुपाए थे. इसके अलावा सऊदी अरेबिया से आए 11 स्मगलरों के पास से भी 22 किलो 652 ग्राम सोना बरामद हुआ. इस सोने की कीमत 11 करोड़ 9 लाख 98 हजार थी.

सोना जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूछताछ में पकड़े गए सभी आरोपी कस्टम अधिकारियों को इस सोने के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब कर लिया है. जबकि पकड़े गए उन 14 स्मगलरों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details