राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पाली: वाहन चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी गिरफ्तार

पाली में वहन चोरी के मामले में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी के वहन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

pali news, Historyheater arrested, vehicle theft
वाहन चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2021, 6:16 PM IST

पाली. पाली शहर में घरों के आगे खड़े वाहनों की चोरी के मामलों में कोतवाली पुलिस की ओर से खुलासा किया गया है. कोतवाली पुलिस ने शहर के एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पाली में 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं उसके साथी के खिलाफ भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा अब इन दोनों आरोपियों से पाली शहर में हुई अन्य वाहन चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

कोतवाली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पाली शहर के रामदेव रोड क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश पुत्र भंवरलाल मेघवाल ने 24 मार्च को रिपोर्ट दी कि अज्ञात लोगों ने उसके घर के आगे खड़ा लोडिंग टेंपो चोरी कर लिया. पुलिस ने इस मामले में तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी. इससे पहले भी इस क्षेत्र में घरों के आगे से वाहन चोरी की कई वारदातें हो चुकी थीं.

यह भी पढ़ें-कोटा: ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौके पर मौत

पुलिस ने क्षेत्र में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी सुरेश नाथ पुत्र दुर्गा नाथ और उसके साथी चूड़ी घर मोहल्ला निवासी मनीष कुमार उर्फ भूरा पुत्र अशोक कुमार कलवानी को हिरासत में लिया और इसके बाद गरिफ्तार किया. इन दोनों ने पाली शहर में चोरी की कई वारदातों को कबूल भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details