जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले से लेकर प्रदेश के कई जिलों में घटित आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि बालिकाओं के साथ दुष्कर्म, पुलिस थानों में दुष्कर्म, राजधानी में एम्बुलेंस में दुष्कर्म और भरतपुर में सरे आम हत्या करके वीडियो वायरल करने, गंगानगर में पुलिस कार्मिक से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर लेने सहित कई घटनाओं ने राजस्थान को झकझोर दिया है.
बेनीवाल ने कहा की आमजन से लेकर जनता के चुने हुए प्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है. राजस्थान की कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस अपराधियों के सामने पंगु साबित हो रहा है और लग रहा है, जैसे कानून का इकबाल खत्म सा हो गया है. बेनीवाल ने कहा कि सरकार कुम्भकर्णी नींद में है और राज्य का गृह मंत्रालय नाकाम नजर रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीरता से संज्ञान लेने की जरूरत है. जिस भरोसे के साथ राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई है. उसे कायम रखने में सरकार विफल साबित हुई है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान के DG जेल राजीव दासोत की एक्टिंग पर सीएम गहलोत लगाएंगे मुहर...यहां देखें फिल्म का ट्रेलर