राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जालोर: वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सैनिटाइज वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - सैनिटाइज वाहन को किया रवाना

जालोर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सांचोर नगर पालिका की ओर से पूरे शहर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. सैनिटाइज करने वाले वाहन को आज शाम वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

sanitized vehicle, jalore
वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सैनिटाइज वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Apr 2, 2021, 10:53 PM IST

जालोर.जिले में वापस कोरोना के मामले बढ़ते देखकर कई जगहों पर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. एतिहात तौर पर उठाए जा रहे कदम के तहत सांचोर नगर पालिका द्वारा भी सैनिटाइज वाहन से पूरे शहर को सैनिटाइज करने के लिए फैसला लिया है, जिसके तहत आज शाम को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने नगर पालिका द्वारा तैयार किए गए सैनिटाइज वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस खत्म होने के बाद अचानक बढ़ने लगे हैं. ऐसे में हमे सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए समय समय पर सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है. उसका जरूर पालन करें. इसके अलावा हाथ धोते रहें, मास्क जरूर पहने, उचित दूरी बनाकर रखें और बहुत-ही जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.

यह भी पढ़ें-HC ने जिन 17 नगर पालिकाओं के गठन को किया था रद्द, नई रूपरेखा तय कर दोबारा गठित

उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए पूरे शहर व अन्य मोहल्लों को सेनेट्राइज करने का फैसला लिया गया है, लेकिन इसके साथ शहरवासी सतर्कता बरते तो कोरोना से जीता जा सकता है. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सेठ ने कहा कि वापस कोरोना केस की बढ़ोतरी को देखते हुए नगर पालिका द्वारा पूरे शहर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details