जालोर.जिले में वापस कोरोना के मामले बढ़ते देखकर कई जगहों पर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. एतिहात तौर पर उठाए जा रहे कदम के तहत सांचोर नगर पालिका द्वारा भी सैनिटाइज वाहन से पूरे शहर को सैनिटाइज करने के लिए फैसला लिया है, जिसके तहत आज शाम को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने नगर पालिका द्वारा तैयार किए गए सैनिटाइज वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस खत्म होने के बाद अचानक बढ़ने लगे हैं. ऐसे में हमे सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए समय समय पर सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है. उसका जरूर पालन करें. इसके अलावा हाथ धोते रहें, मास्क जरूर पहने, उचित दूरी बनाकर रखें और बहुत-ही जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.