राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर : दवाओं की बिक्री और रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही पर औषधि नियंत्रण टीम की कार्रवाई

जयपुर में दवाओं की बिक्री में अनियमितता और रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही पर औषधि नियंत्रण टीम ने कार्रवाई की है. जहां अनियमितताएं पाई गई हैं, उन फर्मों पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Drug control team action, medicines, jaipur
दवाओं की बिक्री और रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही पर औषधि नियंत्रण टीम की कार्रवाई

By

Published : Jun 3, 2021, 1:25 PM IST

जयपुर. कोरोना काल (corona period) में औषधि नियंत्रण विभाग की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी मेडिकल स्टोर संचालक दवा की बिक्री और रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही बरत रहे हैं. राजधानी जयपुर में दवाओं की बिक्री में अनियमितता और रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही पर औषधि नियंत्रण टीम (drug control team) ने कार्रवाई की है, जहां अनियमितताएं पाई गई हैं, उन फर्मों पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी.

औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने बताया कि एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई की गई. जयपुर के भांकरोटा स्थित रावल अस्पताल और भांकरोटा स्थित नियो क्लिनिक एवं अस्पताल में औषधियों के क्रय विक्रय में रिकॉर्ड, शेड्यूल H1 के रिकॉर्ड, एक्सपायरी दवाइयों के उचित निस्तारण के संबंध में अनियमितताएं पाई गई. विभाग की टीम ने फिल्म कॉलोनी में भी कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें-कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए जल्द आर्थिक पैकेज की घोषणा करेगी गहलोत सरकार

यहां रत्नेश मेडिकल और विद्याधर नगर स्थित श्रीनारायण दास मेडिकल एजेंसी द्वारा बिना लिखित आर्डर के क्लीनिकों पर दवाइयां सप्लाई किया जाना पाया गया. दवाइयों के संधारण और खरीद बिलों में भी अनियमितताएं पाई गई. इस दौरान रिटेल की दुकानों पर भी निरीक्षण किया गया. मुरलीपुरा स्थित विशाल मेडिकल और लक्ष्मी मेडिकल, निर्माण नगर स्थित यश मेडिकल और सोडाला स्थित मेडिसिन स्क्वायर पर जांच के दौरान फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, बिना बिल के कोविड संबंधी दवाइयों की बिक्री जैसी गंभीर लापरवाही सामने आई है. औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने बताया कि इन फर्मों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details