जयपुर. हेरिटेज नगर निगम (heritage municipal corporation) की समितियों के चेयरमैन कौन होंगे, इस पर अभी भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. इस बीच बुधवार रात यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH minister Shanti Dhariwal) के आवास पर शहर कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें हेरिटेज नगर निगम की समितियों से लेकर सफाई व्यवस्था पर मंथन हुआ. बैठक में ग्रेटर नगर निगम में महापौर को सस्पेंड (suspended mayor) करने के प्रकरण भी चर्चा का विषय रहा.
यूडीएच मंत्री के सरकारी आवास पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (transport minister pratap singh), मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान पहुंचे. शांति धारीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में हेरिटेज नगर निगम की सफाई व्यवस्था (cleaning system) को किस तरह बेहतर किया जाए, इस पर चर्चा की गई. साथ ही प्रत्येक समिति पर चार-चार पार्षदों के नाम का पैनल बनाने का फैसला लिया गया. बैठक के बाद आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने की आवश्यकता है. इसके लिए मैन पावर और संसाधनों को लेकर चर्चा की गई.