राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कोरोना संक्रमण को लेकर धौलपुर कलेक्टर ने सागरपाड़ा चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के चलते शनिवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित जिले की सागरपाड़ा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. 

Corona infection, Dholpur, inspected Sagrapada check post
कोरोना संक्रमण को लेकर धौलपुर कलेक्टर ने सागरपाड़ा चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 3, 2021, 10:38 PM IST

धौलपुर. कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के चलते शनिवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित जिले की सागरपाड़ा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने राज्य के बाहर से आने वाले लोगों और यात्रियों के रिकॉर्ड रजिस्टर को जांचा और प्रतिदिन की औसत संख्या के आधार पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को जानकर आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरती जाए, बॉर्डर स्क्रीनिंग, थर्मल स्क्रीनिंग एवं आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए, ताकि संक्रमण फैलने की संभावना को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर बाहर से आने वाले किसी भी बाहरी यात्री या लोगों को बिना आरटीपीसीआर जांच कराए अनुमत न करें. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने और स्क्रीनिंग कराने पर जोर देते हुए कहा कि लापरवाही नहीं बरतें. लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

इस दौरान उन्होंने अवैध बजरी के खनन की रोकथाम के संबंध में जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने जाना कि बजरी का अवैध खनन कारोबार की गतिविधियां किस समय पर ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी, ताकि अवैध बजरी खनन माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर स्क्रीनिंग करने एवं टीकाकरण के संबंध में जन जागरूकता लाने के लिए जोर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details