राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा मनाएगी सेवा सप्ताह - भाजपा का सेवा सप्ताह

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में चर्चा की.

BJP workers, Seva Week, Modi government, Kailash Chaudhary
मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा मनाएगी सेवा सप्ताह

By

Published : May 29, 2021, 7:41 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र की बाड़मेर, बायतू, शिव एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में वर्चुअल रूप से भाग लिया. इन बैठकों में कैलाश चौधरी ने सेवा ही संगठन अभियान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जाने वाले सेवा कार्यों के संदर्भ में चर्चा की.

बैठक में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी नारायण पंचारिया, जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़, सम्पत बोथरा और स्वरूपसिंह खारा, डॉ. प्रियंका चौधरी एवं जिला भाजपा मीडिया प्रभारी ललित बोथरा उपस्थित रहे. बैठक में मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह के रूप में 'बेमिसाल सात साल' जिला भाजपा द्वारा मनाए जाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और जिलाध्यक्ष आदूराम द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार की गई.

यह भी पढ़ें-बांसवाड़ा में ACB का एक्शन : जवाहर नवोदय विद्यालय का कार्यालय अधीक्षक 8500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अध्यक्षता करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि इस कोरोना महामारी जैसी विपदा में भारतीय जनता पार्टी लगातार सेवा ही संगठन को साकार करते हुए पूरे प्रदेश में प्रभावित लोगों के सेवा में तत्परता के साथ लगी हुई है. भोजन, राशन, मास्क, वेंटिलेटर, दवा से लेकर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के कार्य में संगठन लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस संकट को पराजित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.

इस कड़ी में टीकाकरण के लिए जागरूकता एवं टेस्टिंग के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार किया जा रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार के सात साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ता कोरोना नियम का पालन करते हुए 30 मई से सभी गांव में सेवा कार्यक्रम के तहत मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण और भोजन वितरण आदि कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के तहत टीकाकरण के लिए जागरूकता एवं दुष्प्रचार को भी रोकने का कार्य भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-सवाई माधोपुर में गैंगवार में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार के सात वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इस समयावधि में भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकसित होने वाले देशों में शामिल हुआ है. कोरोना का यह दुखद कालखंड जल्द ही हमलोगों के बीच से समाप्त हो जाने वाला है. तब भारत स्वाभाविक तौर पर दुनियां के सबसे तेज गति से आगे बढने वाला देश होगा. बैठक में जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि वैक्सीन पर कुछ लोगों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को तोड़ कर सकारात्मक प्रभावों की चर्चा कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details