भीलवाड़ा. होली के बाद से दिनोंदिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच बुधवार को एक बार फिर 40 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिले के 860 लोगों ने सैंपलिंग करवाई थी, जिसमे से 40 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. करीब 3 महीने बाद कोरोना का आंकड़ा 40 तक पहुंचा है. इससे पहले भीलवाड़ा में 2 जनवरी को 44 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे.
वहीं होली के बाद भीलवाड़ा में आने वाले दिनों में शीतला सप्तमी, रंग पंचमी, नाहर नृत्य पर्व आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना इसी प्रकार रफ्तार पकड़ता रहा, तो आने वाले समय में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ना तय है. यही नहीं सहाड़ा विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में चुनावी सभाओं और रैलियों में गाइडलाइन का ध्यान नहीं रखा जाएगा, तो स्थिति को काबू में करना मुश्किल हो जाएगा.