एक्शन में उज्जैन प्रशासन: गुंडे और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, 14 मामलों में लिप्त बारिक का घर किया ध्वस्त - एक्शन में उज्जैन प्रशासन
उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद से ही उज्जैन प्रशासन भी गुंडे और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में आज उज्जैन में रवि उर्फ बारिक के घर को पुलिस और नगर निगम की टीम ने अवैध हिस्से को तोड़ दिया. दरअसल, रवि के विरुद्ध शहर के अलग-अलग थानों में 14 प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास अवैध रूप से हथियार रखना जैसे मामले शामिल हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST