Heavy Rain Impact MP : झमाझम बारिश से सुखतवा और भौंरा पुल पर पानी, बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे बंद - बारिश से नदी नाले उफान पर
नर्मदापुरम जिले में झमाझम बारिश से जहां नदी -नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं सुख ताबा और बोरा के पुल पर पानी आ जाने से बैतूल- भोपाल नेशनल हाईवे बंद हो गया. बारिश का पानी पुल के ऊपर बह रहा है. इससे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. (Water on Sukhtwa and Bumblebee bridge) (Betul-Bhopal National Highway closed)