दबंग के खौफ से टावर पर चढ़े शख्स की गिरने से हुई मौत - video viral
रतलाम में एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में व्यक्ति की जमकर पिटाई की जा रही है. घटना रतलाम के पास थानासुता गांव की है. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि गांव का ही व्यक्ति उसके पति को मारने की धमकी दे रहा था. इसी डर से उसका पति मोबाइल के टावर पर चढ़ गया, जिसके बाद गांव के कुछ लोग और बेटी पीड़ित को उतारने के लिए टावर पर चढ़ गए. इस दौरान टावर में पीड़ित का पैर फंसने से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.