सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को मंत्री उषा ठाकुर की चेतावनी, कहा- ना ऐसे लोग बचेंगे न उनके घर बचेंगे - political news in mp
इंदौर।आगामी त्यौहारों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवी तत्वों को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने चेतावनी दी है. ( Tourism and Culture Minister mp Usha thakur ) मंत्री ठाकुर ने कहा है यदि किसी ने प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो ना ही उनके घर बचेंगे और न ही ऐसे लोग बचेंगे. उन्होंने कहा उपद्रियों को नियंत्रित करने के लिए कठोर दंड ही सबसे बड़ा उपाय है. उषा ठाकुर ने कहा कि खरगोन जैसी घटना (Khargone violence Madhya Pradesh) फिर से ना हो इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट (Madhya Pradesh government alert) है. सभी जगह सीसीटीवी (cctv) से नजर रखी जा रही है. इसलिए कोई भी उपद्रव करने वाला व्यक्ति कार्रवाई से नही बच पाएगा.