मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खेत पर काम करते समय महिला को सांप ने काटा, झाड़ फूंक के बाद परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती - शिवपुरी महिला को सांप ने काटा

By

Published : Sep 29, 2022, 10:59 PM IST

शिवपुरी। जिला अस्पताल में अंधविश्वास की तस्वीर सामने आई है. जहां एक सांप के काटने के बाद महिला को अस्पताल तो लाया गया, लेकिन उसे आधा घंटे तक ट्रॉमा सेंटर से बाहर परिजनों ने रोक के रखा. पहले सर्पदंश की शिकार हुई महिला को किसी ओझा द्वारा फोन पर झाड़-फूंक करवाई गई. जिसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सुनाज की रहने वाली 40 वर्षीय सुनीता यादव आज अपने खेत पर उडद को समेटने का काम कर रही थी. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया. आनन फानन में महिला के परिजन उसे एक लोडिंग वाहन की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल ले कर पहुंचे. इस दौरान महिला को किसी सागर जिले के रहने वाले ओझा से मोबाइल पर बात कराई गई. जिसके बाद ओझा द्वारा काफी देर तक मोबाइल के सहारे मंत्रों से झाड़फूंक की गई. जब तक ओझा ने मंत्रों को पढ़ा तब तक परिजन मोबाइल को महिला के कान से चिपकाए रखे रहे. तकरीबन आधा घंटे तक ओझा की जाड़फूंक चली. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. Shivpuri news, woman bitten by snake in shivpuri

ABOUT THE AUTHOR

...view details