सिंधिया समर्थक मंत्री ने राहुल गांधी पर किया पलटवार , कहा राहुल पहले अपने गिरेबान में झांके - मध्यप्रदेश न्यूज
ग्वालियर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के भीतर एक बड़े बदलाव के संकेत कुछ इस अंदाज में दिए कि उनके पूर्व के कई साथी भी लपेटे में आ गए. आरएसएस से डरने वालों को नसीहत किसके लिए है, इसे लेकर अलग-अलग बयान दिए जा रहें हैं. माना जा रहा है कि राहुल ने इशारों इशारों में अपने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी निशाने पर लिया है. अब उनके इसी बयान पर शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री और 'महाराज' समर्थक प्रघुम्न सिंह तोमर ने बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को जनाधार विहिन नेता करार दिया है और साथ ही अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है.