भगवान सरकार को सद्बुद्धि दो: nursing staff ने protest के चौथे दिन किया हवन - nursing staff protesting in madhya pradesh
8 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी अस्पतालों में पदस्थ नर्सिंग स्टाफ (nursing staff) का प्रदेश स्तरीय आंदोलन (protest) जारी है. गुरुवार को गुना जिला चिकित्सालय में तैनात नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल के बाहर हवन करते हुए मध्य प्रदेश सरकार (mp govt.) को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से प्रार्थना की. 10 जून से शुरू हुए आंदोलन का सिलसिला 21 जून तक जारी रहेगा. इसके बाद 22 जून को सामूहिक अवकाश और 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी है. उनकी मुख्य मांगों में ग्रेड 2 का वेतनमान, पद नाम में बदलाव और रात्रिकालीन भत्ते की मांग शामिल है.