इस परिवार में तीन पीढ़ी बाद हुआ बेटी का जन्म, फूल बिछाकर किया नन्ही परी का स्वागत, डीजे की धुन पर ठुमके लोग
श्योपुर। नागर गांवड़ा के एक परिवार में 80 साल बाद यानी कि तीन पीढ़ी बीतने के बाद बेटी का जन्म हुआ. इस खुशी में परिवार ने जमकर जश्न मनाया. बच्ची के घर आने पर परिवार के पूरे सदस्यों ने फूल बिछाए. बिटिया के पद चिह्न लेकर गाजे-बाजे के साथ गृह प्रवेश कराया. इसके साथ ही खुशी में शामिल होने आए ग्रामीणों ने भी डीजे के धुन पर जमकर ठुमके लगाए. नन्ही परी की मां प्रियंका ने बताया कि परिवार में मेरी बेटी का स्वागत ठीक उसी तरह किया गया है, जिस तरह शादी के बाद मैं पहली बार आई थी. वहीं बच्ची के ताऊ ने बताया कि हमारे परिवार में कोई बेटी नहीं थी. इसलिए हमने अपनी बेटी के गृह प्रवेश को खास बनाने का फैसला किया. (sheopur new born girl welcome)