Urban Body Election 2022:मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान, मंथन के बाद महापौर और पार्षद पद के टिकट को लेकर बनी सहमति, नहीं फंसा कोई पेंच - ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election 2022) के लिए राजनीतिक दल टिकट बंटवारे के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ग्वालियर सीट से महापौर प्रत्याशी के नाम की घोषणा (Gwalior mayor and councilor tickets) को लेकर अभी भी पेंच फंसा है. टिकट के लिए मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि, ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच तनातनी को लेकर नाम की घोषणा नहीं हो पा रही है. इसको लेकर बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य और शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) के मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwaha) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में मंत्री ने कहा कि, बुधवार को संभागीय कोर कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में नाम फाइनल कर लिया गया है. जिन वार्डों से दो नाम आए हैं. उन पर मंथन जारी है.