MP Nikay Chunav: राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध चरम पर, नहीं करने दिया जा रहा प्रचार, संघर्ष करने वाले नेताओं की अनदेखी का लगा आरोप
भोपाल। राजधानी में कांग्रेस के पार्षदों के टिकट वितरण के बाद प्रत्याशियों को लेकर नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी यशवंत यादव का पब्लिक ने उस समय विरोध कर दिया, जब वह चुनाव प्रचार पर गए थे. जनसंपर्क के लिए पहुंचे कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवार को लोगों ने वहां से भगा दिया. वहीं भोपाल के पुराने शहर के बाग उमराव दुल्हा भाग में नागरिकों ने पोस्टर लगा दिया है कि कांग्रेस नेताओं का बाग उमराव दुल्हा भाग में आना मना है. भोपाल में मध्य विधानसभा वार्ड 34 से उम्मीवार यशवंत यादव का भारी विरोध हो रहा है, जनता का आरोप है कि पैसों से टिकट तो खरीद लिया पर वोट को नहीं खरीद पाओगे. ये पब्लिक है, ये सब जानती है कहते हुए जनता ने वार्ड में चुनाव प्रचार नहीं करने दिया. यशवंत वार्ड में राशन की दुकान भी चलाते हैं. लोगों का आरोप है कि कंट्रोल का सामान देने में भी वो नाटक करते हैं. टिकट वितरण के बाद कांग्रेस पर संघर्ष करने वाले युवा नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है. रहवासियों ने कहा कि वार्ड 40 के उमराव दुल्हा इलाके में 18000 मतदाताओं के होने के बावजूद स्थानीय नेताओं को टिकट नहीं मिलता, जिसके कारण विरोध हो रहा है.
Last Updated : Jun 19, 2022, 10:52 PM IST