मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Heavy Rain: उफान पर बेतवा नदी, टापू पर फंसे चरवाहे, SDRF टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान - Shepherds stranded on Shivpuri island

By

Published : Jul 24, 2022, 3:34 PM IST

शिवपुरी। बेतवा नदी (Shivpuri Betwa River) में अचानक उफान आने से 2 चरवाहों सहित आधा सैकड़ा से अधिक जानवर टापू पर फंस गए. जानकारी मिलने के बाद थाना बामोरकला पुलिस के साथ SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. (Shivpuri SDRF Team Rescue) दरअसल, दोपहर बाद जब कुछ ग्रामीणों ने 2 चरवाहों को जानवरों के साथ टापू पर फंसा देखा तो तत्काल इसकी सूचना बामोरकला थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर तत्काल शिवपुरी एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम बीती शाम तक मौके पर पहुंच गई, लेकिन रात्रि के समय रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका. सुबह रेस्क्यू टीम रेस्क्यू अभियान की शुरुआत की और कड़ी मशक्कत के बाद टापू पर फंसे दोनों चरवाहों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. (MP Heavy Rain)

ABOUT THE AUTHOR

...view details