MP Heavy Rain: नर्मदापुरम में भारी बारिश का कहर जारी, तवा डैम के 9 गेट खुले, देखें Video - नर्मदापुरम भारी बारिश
नर्मदापुरम। जिले में अक्टूबर माह में भी रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. निरंतर हो रही बारिश के चलते इटारसी के तवा डैम के 9 गेटों को 7-7 फीट की हाईट पर खोल दिया गया है. डैम के गेट खोले जाने से 1 लाख 9 हजार 728 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. जिले में निरंतर 3 दिन से रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है. वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1166 फीट पर है. नर्मदापुरम में 36.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिले में 1790.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. बारिश के चलते खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान होने की आशंका है.