MP Nikay Chunav: भाजपा पर जमकर बरसे कमलनाथ, कहा- बुरहानपुर ऐतिहासिक शहर, लेकिन विकास के मामले में पिछड़ा
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh urban body elections) को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारक (Congress star campaigner) अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए सभा और रैलियां कर रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार को बुरहानपुर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ की आमसभा सभा आयोजित हुई. इस चुनावी सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath ) भाजपा (Bjp) पर जमकर भड़के, उन्होंने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा मध्यप्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. कही दवाइयां नहीं हैं ये चिंता का विषय है. नालियों और शौचालयों में भारी अनिमियता बरती गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी शाहनाज अंसारी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे, इस दौरान कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साधा, (Kamal Nath targeted Shivraj) भाषण के दौरान कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला करते हुए कहा मध्यप्रदेश में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रस्टाचार हैं. युवा बेरोजगार हैं, बुरहानपुर ऐतिहासिक शहर हैं, लेकिन विकास के मामले में पिछड़ा है.