जानलेवा बदला! पिकअप से कुचलकर मजदूर को मार डाला, दो दिन पहले हुआ था ड्राइवर से विवाद, वीडियो वायरल - गुना में पिकअप से मजदूर की हत्या
गुना। शहर के घोसीपुरा में रहने वाले पहलवान केवट (34) एक वेयरहाउस पर मजदूरी करता था. बुधवार शाम 6 बजे जब वह काम से घर लौट रहा था, तभी वेयर हाउस के पास खड़ी एक पिकअप ने पीछे से आकर उसे टक्कर मार दी. घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि, मजदूर की जानलेने के इरादे से ही उसे पिकअप से टक्कर मारी और फिर नीचे गिर जाने के बाद उसे गाड़ी से रौंद दिया गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पिकअर काफी देर से यहां पर खड़ी थी. मजदूर पहलवान केवट के आते ही ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाकर पीछे से उसे टक्कर मारी. इसके बाद गाड़ी को बैककर उसे कुचलते हुए वहां से भाग जाता है. इतने में भीड़ इकट्ठा होने लगी और मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मृतक के परिजनों के मुताबिक, "गाड़ी जानबूझकर चढ़ाई गई है. परिवारवालों ने बताया कि, पिकअप के ड्राइवर से पहलवान का दो दिन पहले पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और दो दिन बाद ही यह घटना हो गई. टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में ड्राइवर पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है." (guna murder case) (Guna murder CCTV Video)