मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जबलपुर-लूट और चोरी की धारा को लेकर ट्रेनी आईपीएस का अजब गजब तर्क,आप भी सुनें क्या कहा - IPC law for mobile snatchers

By

Published : May 20, 2022, 12:16 AM IST

जबलपुर। आजकल जबलपुर में एक डायलॉग खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. ये है दामाद हमारे कमिश्नर हैं!!! मसला जबलपुर रीजन के कमिश्नर बी. चंद्रशेखर से जु़ड़ा है. उनके ससुर का मोबाइल लुटेरे लूट ले गए. पुलिस ने लुटेरे और खरीददार को गिरफ्तार करने में जमीन आसमान एक कर दिया. अब मामला संभागायुक्त के खास ससुर का था, लिहाजा पूरा डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया, आरोपी भी पकड़े गए और उनके सहयोगी भी. यहीं से यह जुमला वायरल हो गया. मगर मामला यही खत्म नहीं हुआ. यहां से वायरल वीडियो की शुरुआत होती है. दरअसल अब बारी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ट्रेनी IPS प्रियंका शुक्ला यहां सहाफियों के सवालों के जवाब दे रही थीं. बस यही सवाल जवाब का सिलसिला सुर्खियां बन गया और वीडियो वायरल हो गया. 82 साव के सुभाषचंद मालवड़कर अहमदनगर महाराष्ट्र में रहते हैं और वो अपने दामाद कमिश्नर बी. चंद्रशेखर के घर आए हैं. मॉर्निंग वॉक पर बाइक सवार दो लड़कों ने उनका मोबाइल छीन लिया और भाग गए. मोबाइल लूटने की कई वारदातें सामने आने के बाद पुलिस ने तीन अलग थाना क्षेत्रों से 4 नाबालिग अपराधियों को अरेस्ट किया इन्ही अपराधियों ने छुट्टी मनाने आए संभागायुक्त बी चंद्रशेखर के ससुर सुभाषचंद्र (82) को भी अपना शिकार बनाया था. मामले में CSP प्रियंका शुक्ला प्रेस को जानकारी दे रहीं थी. जब उनसे मोबाइल चोरी या लूट पर लगने वाली धाराओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ट्रेनी IPS अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि, जब कोई व्यक्ति कान में मोबाइल लगाकर बात करता है और कोई आरोपी उससे मोबाइल छीनकर भागता है तो वह लूट है, यदि आरोपी जेब से जबरन मोबाइल निकालता है तो चोरी का मामला दर्ज किया जाता है. ऐसा जवाब सुनकर लोगों को हंसी आ गई यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details