अजब गजब! जिसका हो चुका था अंतिम संस्कार वही 24 घंटे बाद जिंदा घर पहुंचा, परिजन हुए हैरान, जानें क्या है मामला - अंतिम संस्कार के 24 घंटे बाद जिंदा ग्वालियर का युवक
ग्वालियर। यहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक माता-पिता ने 24 घंटे पहले अपने जिस बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था, पत्नी ने चूड़ियां तोड़ दी थीं और मांग का सिंदूर मिटा डाला था, वही व्यक्ति 24 घंटे बाद जिंदा अपने घर लौट आया है. उसे घर में देख परिवार वाले हैरान रह गए. इंदरगंज थाना इलाके की नौगजा रोड पर रहने वाला रोहित कुशवाहा अपने घर से 10 दिन से गायब था. उसकी तलाश करने के बावजूद भी वह कहीं नहीं मिला. गुरुवार को सुबह परिजनों को सूचना मिली कि ग्वालियर के महाराज बाड़ा के पास स्थित छतरी पार्क में एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने जब पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात शव की पहचान अपने बेटे रोहित के रूप में की तो पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने भी विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को उनका बेटा जिंदा घर वापस पहुंच गया. जिसके बाद घरवालों को पता चला कि जिसका अंतिम संस्कार किया वो उनका बेटा नहीं था. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस अब जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया है, उसके बारे में जांच-पड़ताल कर रही है. (gwalior dead man come home alive) (gwalior man alive after 24 hours of last rites)