Gwalior Auto stunt बीच सड़क गाने चलाकर ऑटो ड्राइवर किया स्टंट, पुलिस ने की चालानी कार्रवाई - ग्वालियर ऑटो ड्राइव स्ट्ंट
ग्वालियर। जिले में स्टंट बाज ऑटो चालकों ने खुद की जिंदगी के साथ लोगों की जिंदगी उस वक्त दांव पर लगा दी, जब बीच सड़क पर स्टंट बाजी शुरू की. हर के चेतकपुरी चौराहे के पास मुख्य रोड पर ऑटो चालकों ने जब तेज आवाज में फिल्मी गीत बलमा बजाते हुए दो पहिए पर स्टंट किए तो आसपास से गुजर रहे वाहन चालक भी हैरान रह गए. जब इस स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ तो तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया और चालानी कार्रवाई करते हुए ऑटो को जब्त कर लिया हैं.Gwalior Auto stunt