होली आई रे, कन्हैया को रिझाने गोपियों ने किया नृत्य
होली के त्यौहार पर रंगों के साथ साथ संगीत और नृत्य का भी विशेष महत्व होता है. यही वजह है कि होली के तौर पर अलग-अलग जगह अलग-अलग प्रकार के नृत्य दिखाई जाते हैं. इसी को लेकर ग्वालियर संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने होली के त्योहार को लेकर विशेष नृत्य किया. छात्राओं द्वारा किया गया यह नृत्य होली का विशेष नृत्य माना जाता है. कहा जाता है यह नृत्य श्री कृष्ण को रिझाने चली गोपियों ने किया था. यह नृत्य अमूमन मथुरा वृंदावन में होता है.
Last Updated : Mar 27, 2021, 11:07 PM IST